
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास पकड़ा गया सोना
लखनऊ – राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर एक यात्री के पास से 16 लाख 50 हजार रुपये से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया। यह सोना रियाद से बिना सीमा शुल्क चुकाए स्पाइसजेट की उड़ान से एक यात्री लेकर आया था। गुरुवार शाम पकड़े गए सोने को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक, गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे रियाद से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। स्पाइस जेट विमान (एसजी-9607) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी। तभी एक यात्री के पास 349.280 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कुल कीमत 16 लाख 55 हजार 587 रुपये है।
कस्टम उपायुक्त के मुताबिक, यात्री ने बिस्कुट के रूप में अपने हैंड बैगेज के अन्दर सोने को सफेद पेपर से लपेट कर छुपा रखा था। यात्री इस सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे यहां लाया था। पकड़े गए सोने की बाबत यात्री से पूछताछ करने पर वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। फिलहाल बरामद सोने को कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है और यात्री को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्कर बिना सीमा शुल्क चुकाए लगातार सोना लाने का प्रयास कर रहे है। कस्टम विभाग की सतर्कता से कई पकड़े भी जा रहे हैं। इसके बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से क्यों बाज नहीं आ रहे है। कहीं न कहीं यह सवाल लोगों के मन में शंका पैदा कर रहा है। कस्टम विभाग भी सोना पकड़े जाने के लगभग 24 घंटे बाद प्रेस रिलीज जारी करता है। इतनी देर बाद मीडिया को सूचना देने का क्या मकसद है। लखनऊ एयरपोर्ट पर मार्च माह में ही 3 करोड़ से अधिक का सोना पकड़ा गया है।