
रिवर फ्रंट घोटाले में रूप सिंह यादव पर चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा
रिवर फ्रंट परियोजना में अनियमितता करने वाले तत्कालीन अधिशासी अभियंता रूप सिंह के खिलाफ गृह विभाग ने भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शासन से अभियोजन की स्वीकृति मांगी थी।
दरअसल, रिवर फ्रंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पिछले साल 20 नवंबर को रूप सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। रिवर फ्रंट परियोजना के तहत अकेले सिंचाई विभाग ने 800 से अधिक टेंडर किए थे। इनमें नियमों को दरकिनार कर ठेकेदारों को काम दिए गए थे।
उस समय लखनऊ खंड शारदा नहर के अधिशासी अभियंता रूप सिंह के खिलाफ सीबीआई को पर्याप्त सुबूत मिले थे। इस अनियमितता की पहले न्यायिक जांच कराई गई थी।
इस जांच रिपोर्ट के आधार पर गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बाद में इसी एफआईआर के आधार पर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया था।