
राहुल और तेजस्वी की यात्रा ने पार की सारी हदें, पीएम मोदी की मां के खिलाफ बयानों पर भड़के शाह और नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व ने गुरूवार को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा के प्रयोग को निंदनीय और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला बताया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री ने अभद्र भाषा वाले बयान की आलोचना करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से अविलंब माफी मांगने को कहा है।
जेपी नड्डा ने एक्स पर अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में जिस तरह से कांग्रेस-आरजेडी के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई, वह घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है। यह अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों का बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का तिरस्कार भी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव को इस कुकृत्य के लिए अविलंब माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता को यह नहीं सहन हो रहा है कि कैसे एक गरीब का बेटा संघर्ष कर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के तू तड़ाक की भाषा बोलने के बाद उनके पार्टी के नेता भी इसी तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर ‘मां का अपमान कांग्रेस की पहचान’ हैशटैग से एक पोस्ट में लिखा कि बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है। शाह ने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया।