
राशिद खान की पहली गेंद पर लगा चौका, फिर झटके 6 विकेट, 2 बार हैट्रिक से चूके
टी20 क्रिकेट के किंग खान राशिद खान अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर ने जब से प्रोफेशल क्रिकेट में कदम रखा है बल्लेबाजों की जैसे शामत सी आ गई है. राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में भी अपना दम दिखाया है. राशिद खान ने एक बार फिर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। राशिद खान ने बिग बैश लीग के 46वें मैच में हैरतअंगेज गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटक लिए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे राशिद खान ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ कहर बरपाया और 4 ओवर में महज 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट को 71 रनों से हराया. बता दें राशिद का ये इस बिग बैश सीजन में आखिरी मैच था और उन्होंने इस मुकाबले में कभी ना भूलने वाली परफॉर्मेंस दी।
दिलचस्प बात ये है कि राशिद खान ने इस मैच में बेहद ही खराब शुरुआत की थी। उनकी पहली ही गेंद पर चौका लग गया था और पहले ही ओवर में इस लेग स्पिनर ने 11 रन दिए थे. हालांकि इसके बाद अगले 3 ओवर में राशिद खान ने महज 6 रन देकर 6 विकेट चटका दिए और ब्रिसबेन हीट महज 90 रनों पर सिमट गई।
राशिद खान के 6 शिकार
राशिद खान को पावरप्ले के बाद गेंदबाजी दी गई थी और उन्होंने पहली ही गेंद र चौका लगवा दिया। इसके बाद चौथी गेंद पर भी उन्होंने चौका लगवा दिया और उनके पहले ओवर में 11 रन गए। इसके बाद राशिद खान दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए और पूरे मैच पर अपना दबदबा बना लिया। राशिद खान ने दूसरी ही गेंद पर हीजलेट को आउट किया और अगली गेंद पर वो जैक लेहमन का विकेट भी ले गए। हालांकि राशिद खान हैट्रिक नहीं ले पाए।