
राज्यपाल ने ‘‘मेरी अयोध्या मेरा रघुवंश‘‘ पुस्तक का विमोचन किया
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में श्री राजीव आचार्य द्वारा रचित पुस्तक ‘‘मेरी अयोध्या मेरा रघुवंश‘‘ का विमोचन किया।
उन्होंने पुस्तक की लोकप्रियता के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अपने धार्मिक संदर्भों के चलते यह सुधि पाठकों के लिए संग्रहणीय होगी।
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक के साथ डर्मेटोग्लाइफिक्स श्रीमती सुरभि, अपर आयुक्त ग्रेटर शारदा, बांदा एवं शाहजहाँपुर से आए जनप्रतिनिधि तथा राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपंिस्थत थे।



