
राज्यपाल ने नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भारतीय प्रतिपदा नवसंवत्सर 2079, नवरात्रि एवं चेटीचंद जयंती के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय काल गणना के अनुसार प्रतिपदा नवसंवत्सर के दिन ही सृष्टि की रचना हुई थी। इस दिन से ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र आरम्भ होते हैं।
इस पर्व को हम सभी देशवासी शक्ति उपासना के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि नये वर्ष में हम सभी को संकल्प लेना चाहिये कि हम अपनी सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।