
राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा व्यवसायी, गिनाईं समस्याएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को लखनऊ सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हुए 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उनके आवास पर मुलाकात की इस दौरान सभी ने व्यवसाय में आ रहीं समस्याओं के बारे में जानकारियां दीं। समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारियों ने रक्षामंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर व्यापारियों ने जीएसटी के सरलीकरण की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि बेचने और खरीदने वाले व्यापारियों में से अगर किसी ने GST समय से जमा नहीं किया तो दूसरे व्यापारी को उनका भी टैक्स जमा करना पड़ेगा। इसके अलावा जीएसटी रिटर्न भरने में कोई गलती हो जाती है। तो उसमें सुधार का कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही व्यापारियों ने जीएसटी से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया।
मुलाकात के दौरान व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने अमीनाबाद क्षेत्र में आर रहीं कई समस्याओं के बारे में राजनाथ सिंह को बताया। व्यापारियों ने कहा कि इलाके में पार्किंग सहित कई मुद्दे हैं। इसके समाधान के लिए उन्होंने राजनाथ सिंह से बातचीत की। दिलकुशा गार्डन स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान लॉक डाउन के समय व्यापारियों पर लगाए गए मुकदमों के वापस होने पर सभी ने रक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, श्याम किशनानी, सुरेश छबलानी, सुशील गुरनानी, पुनीत लालचंदानी, घनश्यामदास केसरवानी, पप्पू ग्रोवर और दीपक अरोरा आदि शामिल थे।