
राकेश टिकैत को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली – भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई है। इस मामले में एक बार फिर कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बता दें कि बीते हफ्ते भी भारतीय किसान यूनियन की तरफ से कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। ऐसा कहा गया था कि राकेश टिकैत को अश्लील वीडियो और मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वर्तमान में दी गई शिकायत में कहा गया है कि राकेश टिकैत को लगातार चार अप्रैल से धमकी मिल रही है। राकेश टिकैत की जान को भी किसान यूनियन ने खतरा बताया है।
भारतीय किसान यूनियन के सदस्य प्रज्वल त्यागी की तरफ से तहरीर दी गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिस नंबर से धमकी आ रही है। उस नंबर को भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। इससे पहले की शिकायत में भी संबंधित नंबर उपलब्ध कराए गए थे। यह भी बताया गया है कि अधिकतर कॉल्स व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए आ रही हैं। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। हालांकि अभी तक पहले आई शिकायत के बाद हुई एफआईआर पर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।