
रन मशीन का चला बल्ला, मौजूदा सत्र में पहली बार कोहली ने खेली विराट पारी
मुंबई – गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पूरे आत्मविश्वास के साथ ब्रेबोन स्टेडियम में उतरी। इस दौरान बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से पारी की शुरुआत की। ऐसे में विराट कोहली ने मौजूदा सत्र में पहली अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि अभी भी उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं।
बेंगलोर के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने अब तक 9 मैचों में 128 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 48 रनों का था। इतना ही नहीं मौजूदा सत्र में विराट कोहली दो बार गोल्डन डक आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। जबकि पिछले मैच में ओपनिंग करते हुए महज 9 रन ही बना पाए थे। हालांकि गुजरात के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चला और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विराट कोहली का फॉर्म वापस लौट आया है।
4️⃣3️⃣rd #IPL half-century for Virat Kohli! 🤩
That bat raise is things we absolutely love to see! ❤️#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #GTvRCB pic.twitter.com/DpbWTC6SKT
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 30, 2022
विराट ने जड़ा अर्धशतक
रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली ने मौजूद सत्र में पहली अर्धशतकीय पारी खेली है। खबर लिखे जाने तक विराट कोहली के बल्ले से 58 रन निकले, जिसमें 6 चौके और एक छक्का भी शामिल है। हालांकि मोहम्मद शमी के हाथों विराट कोहली बोल्ड हो गए।
टॉप पर हैं विराट कोहली
आईपीएल इतिहास की बात की जाए तो अभी तक कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली के करीब भी नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने 214 मुकाबलों में 36.79 के औसत से 6402 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 113 है।