यूपी में 24 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) बढ़ा सकती है। सीएम कार्यालय से जुडे़े आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देर शाम लोकभवन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस बाबत फैसला लिया जा सकता है।
योगी सरकार ने यूपी में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया था। इस दौरान प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित नहीं हो रही हैं। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में छूट बरकरार रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले महीने तक प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के सख्त खिलाफ थे। इसी के चलते सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी थी। जिसमें कोर्ट ने संक्रमण रोकने के लिए प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। हालांकि बाद में सरकार को वही करना पड़ा जो हाईकोर्ट ने कहा था।



