
यूनिक्लो (UNIQLO) ने भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाते हुए लखनऊ में लॉन्च किया पहला स्टोर
लखनऊ – वैश्विक जापानी रिटेलर यूनिक्लो (UNIQLO) ने आज लखनऊ के लुलु मॉल में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है। यह दिल्ली एनसीआर के बाहर पहला स्टोर है, जो भारतीय राज्य, उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहर में फंक्शनल और हाई-क्वालिटी क्लोदिंग के लाइफवियर कॉन्सेप्ट की पेशकश करता है।
9,265 वर्ग फुट में फैला यह नया स्टोर, लखनऊ शहर में ग्राहकों को खरीदारी के नए अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रैंड ओपनिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा मौजूद रहीं। लखनऊ के लुलु मॉल में स्थित यूनिक्लो, भारत में ब्रांड का सातवां स्टोर है, जो इस तेजी से बढ़ते मार्केट में अपने योजनाबद्ध विस्तार की तरफ कदम बढ़ा रहा है।
तोमोहिको सेई, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूनिक्लो इंडिया ने कहा, “मौजूदा माह जुलाई, भारत में UNIQLO.com की पहली सालगिरह का प्रतीक है और हम एक नए मार्केट, लखनऊ में अपने नए स्टोर के लॉन्च के साथ इसकी खुशी मनाने के लिए बेहद रोमांचित हैं।