
मोदी सरकार की सामरिक गलतियों की भारी कीमत देश को चुकानी होगी – राहुल गांधी
नयी दिल्ली – चीन की लगातार बढ़ती भारतीय बॉर्डर पर दखल अंदाजी को लेकर राहुल गांधी ने अपनी चिंता व्यक्त की है। राहुल गांधी ने सरकार की सामरिक नीतियों को लेकर निशाना साधा है और आने वाले समय में इस तरह की नीति के कारण देश को होने वाले खतरों को लेकर अगाह किया है।
राहुल गांधी का यह बयान तब आया है जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। और विश्व पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर पाकिस्तान और चीन के साथ तनाव पूर्ण रिश्तों को लेकर अपनी चिंता को व्यक्त किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र सरकार की सामरिक गलतियों की देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में अपने एक बयान तथा सरकार की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए ट्वीट किया। इस सरकार की सामरिक गलतियों की भारी कीमत देश को चुकानी होगी।
This government’s strategic mistakes will prove to be very costly. pic.twitter.com/Lkz29QgyZx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 25, 2022
राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों के दौरान सीमा पर चीन के साथ तनाव को लेकर सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं। संसद के इस साल के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान उन्होंने लोकसभा में आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं।
आपको बता दे कि देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। ऐसे में जब विश्व स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो रहा है। तो सभी की निगाहें भारत के स्टैंड पर बनीं हुई है। कि आखिर भारत किस पक्ष में हैं। सरकार युद्ध के पक्ष में नहीं है वह युद्ध को खत्म करने की ही अपील कर रही हैं ऐसे में राहुल गांधी का यह बयान आया हैं।