
मोदी जी देश के PM, उनकी फिक्र में CM चन्नी को किया था कॉल’, बोलीं प्रियंका गांधी
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस मुद्दे पर अब देश की दो राष्टीय पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है।
प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम की सुरक्षा चूक की जानकारी दिए जाने को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हर तरफ से आलोचना का सामना कर रहे है। वहीं, अब प्रियंका गांधी ने इस पर अपना बयान जारी किया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने बयान में कहा, ‘पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री है। देश की पूरी जनता को उनकी फिक्र है। मुझे भी उनकी चिंता है। बस इसलिए मैंने सीएम चन्नी को फोन करके इस संबंध में जानकारी ली थी।
गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा इस मामले में सीएम चन्नी को फटकार लगाए जाने के बाद प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। बीजेपी ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा, प्रियंका गांधी कौन हैं। जिन्हें एक सीटिंग चीफ मिनिस्टर ने ब्रीफ किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संबित ने कहा, ‘प्रियंका के पास कौन सा संवैधानिक पद है। उन्हें पीएम की सुरक्षा के संबंध में क्यों लूप में रखा गया? हमारा दृढ़ विश्वास है कि गांधी परिवार को इस पर सफाई देनी चाहिए। उन्होंने सीएम चन्नी से सवाल पूछते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।



