
मुलायम की भतीजी का सपा परिवार से छूटा मोह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मुलायम सिंह यादव परिवार अब धीरे-धीरे टूटने लगा है। पहले समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने साल 2018 में अपनी अलग पार्टी ( प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ) का गठन किया और अब मुलायम की भतीजी को भाजपा का सहारा मिल गया है। आपको बता दें कि भाजपा ने समाजवादी परिवार में सेंधमारी करते हुए मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव को अपने पाले में कर लिया है।
संध्या यादव को जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने उन्हें घिरोर के वार्ड नंबर 18 से उम्मीरवार बनाया है। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
साल 2017 में संध्या यादव के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। ऐसे में संध्या यादव को अपनी कुर्सी बचाने के लिए भाजपा का सहारा लेना पड़ा था। उस वक्त अविश्वास प्रस्ताव में 32 जिला पंचायत सदस्यों में से 23 ने हस्ताक्षर किए थे लेकिन बाद में संध्या यादव ने भाजपा के साथ मिलकर अपनी कुर्सी बचा ली थी और यहीं से वह भाजपा के करीब आ गईं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने संध्या यादव के पति अनुजेश प्रताप यादव की तरफ से फिरोजाबाद में भाजपा का समर्थन किए जाने के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। हालांकि संध्या यादव के पति ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और अब संध्या यादव को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। साथ ही यह माना जा रहा है कि संध्या यादव को समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं का भी साथ मिल सकता है।
बता दें कि भाजपा ने मंगलवार को मैनपुरी की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस सूची में भाजपा ने जातीय समीकरण को साधने की पुरजोर कोशिश की है।