
मिताली राज ने बताया पाकिस्तान से पहले मुकाबले में कैसा खेल दिखाएगी टीम इंडिया
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम 6 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहले मुकाबले में उसका सामना पाकिस्तान से होना है। मैच से पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि टीम का ध्यान विरोधी टीम के नाम के बजाए अपनी तैयारियों पर है। उन्हें अच्छा खेल दिखाना होगा। उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है और भारत किसी टीम को हल्के में नहीं ले रहा है। भारतीय कप्तान ने साथ ही बताया कि सभी खिलाड़ी फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला माउंट मॉन्गुनई में होगा।
मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में मिताली राज से ज्यादातर सवाल पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर ही हुए। मिताली ने इस पर कहा, ‘एक टीम के रूप में अभियान शुरू कर हम खुश है। हम यह नहीं देख रहे हैं कि पाकिस्तान से खेलने जा रहे है। हम देख रहे हैं कि एक अच्छी तैयारी के साथ आई टीम से खेल रहे. हमें बेस्ट प्रदर्शन करने और लय हासिल करने की जरूरत है। हम अपने पहले मैच को ऐसे ही देख रहे है। पाकिस्तान एक अच्छी टीम है। उन्होंने हमारी तरह की कड़ी मेहनत की है। किसी टीम को हम हल्के में नहीं ले रहे। हम काफी गंभीरता के साथ हमारा खेल खेलेंगे।
भारतीय टीम पिछली बार हुए वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। उसे 2017 वर्ल्ड कप में करीबी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी। वर्तमान टीम की कई खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थी। पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल की यादों के बारे में मिताली ने कहा, ‘हमारे लिए जरूरी है कि वर्ल्ड कप में हम बिना किसी पुरानी यादों के जाएं. मैदान में हालात का किस तरह से सामना करते हैं यह जरूरी है। हमें भरोसा करना होगा कि हर हालात से मैच निकाल सकते हैं।
मिताली ने बताया कि पहले मैच और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के देखने से पता चलता है कि पिच बल्लेबाजों के मददगार है। हर टीम 250 रन के स्कोर को देख रही है। साथ ही जमे हुए बल्लेबाज का आखिरी तक टिके रहना जरूरी है। जब विकेट धीमा होता है तब नए आने वाले बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं है।
हरमन और शेफाली पर क्या बोलीं मिताली
वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए हरमनप्रीत कौर का फॉर्म में आना अच्छी खबर है। हालांकि युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के रन नहीं बन रहे है। इनके बारे में कप्तान ने कहा कि हरमन का अनुभव मिडिल ऑर्डर में काम आता है। उनका फॉर्म में रहना जरूरी है। ऐसे में टूर्नामेंट से पहले उनका रन बनाना अच्छी बात है। वहीं शेफाली अपने खेल को जानती है। वह अच्छा करेगी। सभी खिलाड़ी फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। मिताली ने हालांकि बैटिंग ऑर्डर से पर्दा नहीं उठाया और कहा कि इसके बारे में मैच से पहले ही पता चलेगा।