
भिवंडी का ‘पावरलूम फैक्टरी’ जलकर हुआ खाक
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से एक पावरलूम फैक्टरी जलकर खाक हो गई। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि धमनकर नाका इलाके के सोनीबाई परिसर में स्थित फैक्टरी में तड़के करीब तीन बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर भिवंडी निजामपुर सिटी नगर निगम की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची |
फारूक अब्दुल्ला ने संपत्ति जब्त किए जाने के मामले में ईडी के आदेश को चुनौती दी
कदम ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को शहर के नयीगांव रोड पर स्थित एक अन्य पावरलूम फैक्टरी भी आग लगने से पूरी तरह खाक हो गई थी। भिवंडी पावरलूम उद्योग का बड़ा केंद्र है।



