भारी गिरावट के बाद हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला
रूस और यूक्रेन के हमलों के बीच आज शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक बढ़कर 55,700 के आसपास हो गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 16600 के पार हो गया है।
इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), बजाज फिनसर्व, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एसबीआई, आरआईएल सेंसेक्स में शीर्ष पर रहे। निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है। बता दें कि, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से गुरूवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।
Sensex surges 1151.82 points, currently at 55,681.73. Nifty rises 352.60 points, currently at 16,600.55.#RussiaUkraineCrisis pic.twitter.com/dgG1u2yi1R
— ANI (@ANI) February 25, 2022
आपको बता दें कि, इससे भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के 8 करोड़ से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा था। यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव से मची घबराहट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सुबह करीब 10.15 बजे घटकर 2,47,46,960.48 करोड़ रुपये रह गया था।



