
भारत से हारते ही इंग्लैंड ने बदली टीम, इन दो दमदार खिलाड़ियों को घर से बुलाया, एक की कर दी छुट्टी
भारत के हाथों ओवल टेस्ट में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में बदलाव किया है। मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट से पहले दो खिलाड़ियों को टीम में बुलाया गया है। इनमें जोस बटलर और जैक लीच के नाम शामिल है।
बटलर बच्चे के जन्म के चलते चौथे टेस्ट में नहीं खेले थे। उन्होंने वापसी की है। वहीं बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज जैक लीच पहली बार सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा बने हैं। सैम बिलिंग्स को टीम से रिलीज कर दिया गया है।
इंग्लैंड टीम इस प्रकार है-
जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेन लॉरेंस, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ऑवर्टन, ऑली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, सैम करन और जैक लीच.