
भारत में भी महिलाओं पर अत्याचार, केंद्र को अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता है – ओवैसी
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लगातार वहां के हालात बिगड़ते जा रहे है। भारत की राजनीति भी अफगानिस्तान के ताजा हालात को लेकर गर्म होती जा रही है। इन सबके बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अफगानिस्तान के बहाने सरकार को घेरा है।
ओवैसी ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 9 में से एक महिला की मृत्यु 5 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है। भारत में भी महिलाओं पर अत्याचार और अपराध होते हैं। लेकिन केंद्र को अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ क्या हो रहा है इसकी चिंता है। ओवैसी ने सवाल किया कि क्या यह यहां नहीं हो रहा है।
ओवैसी ने आगे कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अलकायदा और दाएश अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में पहुंच चुके है। आईएसआई भारत का दुश्मन है। आपको याद होगा कि तालिबान को नियंत्रित करता है। और इसे कठपुतली की तरह इस्तेमाल करता है।
इससे पहले ओवैसी ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने अपने संसद में दिए एक भाषण का जिक्र किया था। और अफगानिस्तान पर नीति को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के सामने हितों को सुरक्षित रखने के लिए तालिबान से संवाद स्थापित करना जरूरी है।