
भगवान महावीर की जयन्ती तथा बैशाखी पर राज्यपाल की बधाई
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयन्ती तथा बैशाखी के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान महावीर का जीवन हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। उन्होंने महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दी। सत्य, अंहिसा, अस्तेय और अपरिग्रह की भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
उन्होंने कामना की कि भगवान महावीर की जयन्ती तथा बैशाखी का पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि के साथ-साथ नये उत्साह का संचार करे।