
‘बधाई दो’ के टाइटल ट्रैक में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी ने लगाया जबरदस्त ठुमका
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है। इस फिल्म के बारे में खूब चर्चा हो रही है। चर्चा की असली वजह है। इस फिल्म विषय.ये फिल्म LGBTQ पर आधारित है। साथ ही साथ इस फिल्म इस विषय को बड़े सहज और सरल तरीके मनोरंजन के साथ पेश किया गया है। अब इस फिल्म के पहले गाने के रूप में ‘बधाई दो’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है।ये गाना सुनने में बहुत अच्छा लगा रहा है।
साथ ही साथ इसके बीट पर हर कोई नाचने के लिए तैयार हो जाएगा। राजकुमार राव का अजीबोगरीब डांस इस गाने में आपको देखने को मिलेगा। वो एकदम देसी स्टाइल में शादी वाला शूट बूट पहनकर नाच रहे है। फिल्म के ट्रेलर की तरह ये गाना भी मनोरंजन से भरा हुआ है। ये दोनों एक्टर इसमें शादी के जोड़े में नजर आ रहे है।
इस वीडियो में शादी का माहौल दिखा है। जहां सभी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर को बधाई दे रहे है। राजकुमार राव इसके बाद डांस फ्लोर पर आकर अपना देसी डांस दिखाते है। फिर इसमें भूमि भी उनका साथ देती है। मस्ती से भरा हुआ है ये गाना जिसमें पूरा परिवार नजर आ रहा है। पूरी स्टारकास्ट एक साथ इस गाने में मौजूद है। इस गाने को नकाश अजीज ने गाया है और इसको संगीत दिया है तनिष्क बागची ने। इनके लिरिक्स लिखे हैं वायु ने।
‘बधाई हो’ की सीक्वल है ‘बधाई दो’
ये फिल्म 2018 में आई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की ‘बधाई हो’ की सीक्वल है। ये फिल्म उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म इन दोनों के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव ने काम किया था। इसे अमित शर्मा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में अधिक उम्र में एक औरत के मां बनने की कहानी को बड़े खूबसूरती से दिखाया गया था। समाज में कैसे लोग इसपर प्रतिक्रिया देते हैं एक औरत कैसे इन परिस्थितियों से जुझती है उसे कॉमिक तरीके से दर्शाया गया था।
LGBTQ जैसे विषय पर बनी है ये फिल्म
‘बधाई हो’ बेहद ही संवेदनशील मुद्दे पर बनी हुई फिल्म थी इस बार भी एक बेहद ही अलग मुद्दे को कॉमेडी के तड़के के साथ दर्शकों के बीच लाया गया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है। जिसका झुकाव लड़कियों की तरफ है। लेकिन वो एक समाज और परिवार की वजह से एक लड़के से शादी करती है। इस ‘बधाई दो’ को हर्षवर्धन कुलकर्णी ने डायरेक्ट किया है। और जंगली पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें शीबा चड्ढा भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।