
फूट-फूटकर रोईं प्रियंका, अंकित ने बेघर ने होने से पहले दिया सहारा
बिग बॉस सीजन 16 कई मामले में पिछले बाकी सीजन से अलग है। अब तक घर से बेघर करने का हक सिर्फ जनता के पास हुआ करता था। लेकिन सीजन में सलमान खान ने ये हर कंटेस्टेंट्स को दे दिया। जिसके चलते बिग बॉस के घर में बनी मंडली ने प्रियंका चाहर चौधरी की ताकत कम करने के लिए अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया है। सोशल मीडिया पर हर तरफ ये खबर छाई हुई है कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद करके बिग बॉस ने अंकित को बाहर करने का प्लान बनाया है।
इसी बीच शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर कर दिया है। इस प्रोमो को देखने के बाद काफी लोगों की आंखें नम हो गई है। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका फूट-फूटकर अंकित के सामने रोती हुई नजर आ रही है। रोते वक्त प्रियंका के हाथ तक कांप कर रहे है। उनका यूं रोना उनके फैंस के दिल को काफी दुखा रहा है। हालांकि अंकित प्रियंका को संभालते हुए नजर आ रहे है।दोनों को ये वीडियो लाखों फैंस की आंखे नम कर रहा है।
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स बिग बॉस और सलमान खान को जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बायस्ड बिग बॉस के हैशटैग भी काफी ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि जब शो में नॉमिनेशन डिस्कस करना मना है। तो जब पूरी मंडली ने अंकित को घर से बाहर करने का प्लान बनाया तो उन्हें रोका क्यों नहीं गया। इसके अलावा यूजर्स का ये भी कहना है कि घर से बेघर करने के फैसला को जनता का होता है। तो घरवालों को ये हक क्यों दिया गया।
बिग बॉस के हर वीकेंड के वार पर ये देखने को मिलता है कि सलमान खान ज्यादतक हर चीज के लिए प्रियंका को गलत ठहराते है। फिर चाहे वो किसी के मुद्दे में बोले या ना बोले। गलती सारी प्रियंका की ही बताई जाती है। ऐसे में दो दिन पहले ही साजिद खान ने सरेआम ऐलान किया था। कि इस हफ्ते बिग बॉस अंकित गुप्ता को बाहर करने वाले है। यूजर्स का कहना है कि साजिद की इमेज साफ करने के लिए मेकर्स और सलमान प्रियंका की इमेज खराब करने पर लगे हुए है।