
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज आया उछाल
नई दिल्ली – बीते हफ्ते में कई बार बढ़ोतरी और कमी के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे और डीजल की कीमतों में भी 27 पैसे का उछाल आया है। जबकि सीएनजी के दामों में 70 पैसे की महंगाई हुई है।
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 93.27 और डीजल 84.13 रुपये है। वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 99.54 रुपये और डीजल 91.36 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 93.33 रुपये और डीजल 86.97 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 94.91 रुपये और डीजल 88.92 रुपये है। जबकि राजधानी दिल्ली नें सीएनजी के दामों में 43.40 रुपये हैं, जिसमें कल के मुकाबले 70 पैसे का उछाल आया है। वहीं मुंबई में सीएनजी के 47.90 रुपये है। जिसमें 1.05 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है। जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं। ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं।