
पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, अमेरिका की लैम को दी मात
भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में सीधे गेम में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने पाल्मा स्टेडियम में अमेरिकी की लॉरेन लैम को 21-15, 21-14 से शिकस्त दी। वहीं श्रीकांत ने मलेशिया के डेरेन ल्यू को 22-20 21-11 से मात दिया।
Korea Open: PV Sindhu marches into R2, Kidambi Srikanth ousts Daren Liew
Read @ANI Story | https://t.co/ECzMFTUVb6#KoreaOpen2022 #Badminton #PVSindhu #KidambiSrikanth #KoreaOpen pic.twitter.com/YCzoErKSAx
— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2022
सिंधु, जिन्होंने हाल ही में स्विस ओपन खिताब जीता है, अब जापान की आया ओहोरी से भिड़ेंगी, जब्कि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत इजरायल की मिशा ज़िल्बरमैन के खिलाफ खेलेंगे।