
पीएम के आगमन को देखते हुए मेयर ने हाथों में उठाया झाड़ू, सड़कों पर की सफाई
13 दिसंबर को पीएम के काशी आगमन को देखते हुए वाराणसी के 90 वार्डों को चमकाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी और नगर निगम की ओर से पूरे काशी में साज सज्जा का काम जारी है। इसी क्रम में वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल ने हाथों में झाड़ू उठाया और काल भैरव वार्ड में झाड़ू लगाकर सड़कों की साफ सफाई की।
इस संबंध में मृदुला जायसवाल ने कहा कि 13 दिसंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री वाराणसी में काशी विश्वनाथ का लोकार्पण करेंगे जिसको लेकर पूरी काशी में खुशी का माहौल व्याप्त है। पूरी काशी में 13 दिसंबर को उत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर में उत्सव मनाते है। और घर की साफ-सफाई करते हैं, ठीक उसी प्रकार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को हम उत्सव के रूप में मनाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लिए वाराणसी में मंडल अनुसार भाजपा की टीम साफ सफाई में जुटी हुई है और यह सफाई अभियान वाराणसी के 90 वार्डों के अलावा 84 गांवों में भी जारी है। उन्होंने कहा कि काशी की सुंदरता को दिखाने का प्रयास हम सभी को मिलजुल कर करना होगा।