
पाकिस्तान के एक मंत्री ने अनोखे अंदाज में किया दुकान का उद्धाटन
इस्लामाबाद – पाकिस्तान के नेता अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी हरकतों को लेकर। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पाकिस्तान के एक मंत्री का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
दरअसल, पंजाब प्रांत के जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान एक दुकान का उद्धाटन करने पहुंचे थे। जिसका वीडियो उन्होंने खुद ,साझा किया।
दुकान का उद्धाटन करने पहुंचे फयाज अल हसन जब कैंची से रिबन नहीं काट पाए तो उन्होंने दांत से काटने की कोशिश की और फिर कैंची चलाई लेकिन कैंची नहीं चली।
इसके बाद उन्होंने हाथ रिबन को पकड़ा और फिर दांत से काट-काटकर दुकान का उद्धाटन किया। जेल मंत्री का कारनामा देख वहां पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।