
परिवारवाले ही समझते हैं महंगाई का दर्द – अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जालौन में ‘परिवारवाद’ के मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि जिसका परिवार होता है वही परिवारवालों का दुख और दर्द समझ सकता है। ये भाजपा के नेता जो राज कर रहे हैं इनके कोई परिवार नहीं है। एक परिवारवाला ही समझता है कि महंगाई क्या है।
तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन जालौन के माधवगढ़ में सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग हम पर परिवारवादी होने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन सच ये है कि एक परिवारवाला ही परिवार का दर्द महसूस कर सकता है। अखिलेश ने दावा किया कि पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान में ही गठबंधन ने अपना शतक लगा लिया है।
तीसरे और चौथे चरण के बाद दूसरा शतक भी सपा गठबंधन के पक्ष में लग जाएगा। जो लोग गर्मी निकालते फिर रहे हैं। पहले चरण के बाद ही उनके समर्थक और नेता ठंडे पड़ गए हैं। भाजपा नेता-कार्यकर्ता सुन्न पड़ चुके हैं। तीसरे चरण में भाजपा शून्य होने जा रही है।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जबसे बनी है। तबसे बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गए। अखिलेश ने सांड़ के हमले में लोगों के मारे जाने की घटनाओं के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि अन्ना जानवर और सांड़ों की वजह से लोगों की जान जा रही है। गौशाला में गायें मर रही हैं। हजारों करोड़ रुपए आ रहे हैं लेकिन जानें कहां चले गए।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा का डोर टू डोर प्रचार बंद हो गया क्योंकि गांववालों ने लाल सिलेंडर दिखा दिया कि पहले ये भरवा जाओ तब वोट ले जाना। गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन भाजपा का एक भी नेता महंगाई या अन्ना जानवरों पर नहीं बोल रहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ये सरकार न बिस्तर दे पाई, न दवाई दे पाई और न ऑक्सीजन दे पाई।