
नवनीत राणा के उत्पीड़न के आरोप में मुंबई पुलिस ने जारी किया वीडियो, थाने में पी रही थीं चाय
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने जेल में पुलिस अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार और भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि नीची जाति का बोलकर उन्हें पानी नहीं पीने दिया गया और बाथरूम इस्तेमाल करने से रोक दिया गया।
अब मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा खार पुलिस स्टेशन में बैठकर चाय पी रहे हैं।
Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022
पुलिस कमिश्नर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा। क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?’ बता दें कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ सेक्शन 353 के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद उन्हें हिरासत में रखा गया है।
सोमवार को नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा था। और दावा किया था कि जेल में उनके साथ भेदभाव होता है। उन्होंने लिखा, ‘मैं रात में बार-बार पीने के लिए पानी मांगती रही लेकिन मुझे पानी नहीं दिया गया। मैं तब चौंक गई जब पुलिसकर्मी ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति से हूं इसलिए उन्हें अपने गिलास में पानी नहीं दे सकते।