
ध्रुव जुरेल के बाद अब देवदत्त की धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत ए ने बचाया मैच, ड्रॉ रहा मुकाबला
इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय टेस्ट मुकाबले का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ। भारत ए के लिए देवदत्त पडिक्कल (150) और ध्रुव जुरेल (140) ने शानदार पारियों को खेलकर टीम को मुश्किल हालात से निकालकर मजबूती दिलाई। बारिश से प्रभावित इस मैच में अंतिम दिन दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से मुकाबला ड्रॉ घोषित किया गया।
भारत ए ने अंतिम दिन चार विकेट पर 403 रन से आगे खेलना शुरू किया। बारिश के कारण बाधित हुए खेल से पहले देवदत्त पडिक्कल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 198 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा करने के साथ लंबी पारी खेलते हुए 281 गेंदों में बेहतरीन 150 रन बनाए। उनकी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
ध्रुव जुरेल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 197 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वह फर्गस ओ’ नील की गेंद पर लियाम स्कॉट के हाथों कैच आउट हुए। पडिक्कल और जुरेल के बीच हुई मजबूत साझेदारी के चलते भारत ए ने पहली पारी में सात विकेट पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की।
ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 532/6 पर घोषित हुई थी। इस प्रकार भारत ए की पहली पारी केवल एक रन पीछे रही। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों टीमों ने आपसी सहमति से मुकाबला ड्रॉ करार दिया।
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से रॉकीचॉली ने 159 रन देकर तीन विकेट झटके। भारत ए की ओर से तनुष कोटियान ने 16 रन बनाए जबकि हर्ष दुबे 16 रन पर नाबाद लौटे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए देवदत्त पडिक्कल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अगला मुकाबला 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ही खेला जाएगा।