
देशभर के महापौर ने देखी गंगा आरती, किया बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन
आज देशभर के महापौर वाराणसी में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आये हुए है। ऐसे में कल रात वाराणसी में होने वाली दैनिक गंगा आरती में सभी महापौर सम्मिलित हुए और काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया।
बाबा विश्वनाथ का बदला भव्य स्वरूप देखकर सभी महापौर अचंभित हुए और हर हर महादेव के नारे लगाए। शहर आगमन पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सभी महापौर का स्वागत किया। इस मौके पर वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल भी मौजूद रहीं।
देशभर के महापौर ने क्रूज के माध्यम से बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और शाम को दैनिक गंगा आरती में सम्मिलित हुए।
बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में सभी को धाम के कांफ्रेंस हाल में विश्वनाथ धाम के इतिहास से जुड़ी एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गये लोकार्पण से सम्बंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी।