
दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर डीएम एसएसपी निलम्बित
लखनऊः 31 मार्च, 2022 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी तथा जनपद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शासन द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।
जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी टी0के0 शिबु को कार्यों में अनियमितता तथा जनता से जुड़े मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के कारण निलम्बित किया गया है। बताया जाता है कि टी0के0शिबु सोनभद्र में खनन मामले में भी लिप्त थे।
वहीं दूसरी ओर जनपद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के लिए निलम्बित किया गया है।