
तेज आंधी और बारिश के कहर से कई लोगों की गई जान
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में आई आंधी और तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन इस आंधी-तुफान की चपेट में आकर कई लोगों की जान चली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को मौका मुआयना कर पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश कई दिनों से भीषण गर्मी से झुलस रहा था। गर्मी की वजह से लोग परेशान थे। लेकिन सोमवार को अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई जिलों में तो तूफान और बारिश दोनों हुई है।
इसकी वजह से जगह-जगह पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गये। घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी और बारिश से प्रदेश में अलग-जिलों से करीब 21 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान, बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को पीड़ित व्यक्तियों व परिवारों को निर्धारित मानक के अनुसार तत्काल राहत वितरित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि राहत व मदद पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।