
ड्रैगन की नई चाल का पर्दाफाश ! चुपके से भारतीय संस्थानों में कर रहा सेंधमारी की कोशिश
नयी दिल्ली – भारत और चीन के बीच में लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है। इस बीच एक अध्ययन से खुलासा हुआ है। कि भारत को घेरने के लिए चीन यहां पर अपने समर्थकों को खड़ा कर रहा है। इसके लिए चीन भारी मात्रा में पैसा खर्च करता है। एक थिंक टैंक ने 76 पन्नों की रिपोर्ट में बताया है। कि किस तरह से शिक्षा जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक में घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं।
चीन का प्रभाव स्थापित हुआ
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रभाव स्थापित हो चुका है। और तो और अब इन लोगों ने दखलअंदाजी करना भी शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में यहां तक कहा जा रहा है। कि चीन ने मतदाताओं की राय को भी प्रभावित करने का काम किया है।
ड्रैगन की नई चाल
ड्रैगन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर निवेश के माध्यम से शिक्षा से लेकर मनोरंजन जगत तक में अपनी पैठ को मजबूत करने में जुटा हुआ है। कहा जा रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में एंट्री करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। ड्रैगन की चाल के सबूत तो साल 2019 में बीजिंग फिल्म महोत्सव में मिला था। उस वक्त चीन ने सुनिश्चित किया कि शाहरुख खान और कबीर खान जैसे दिग्गजों की भागीदारी फिल्म महोत्सव में होनी चाहिए।
वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीन विश्वविद्यालय के छात्रों के आदान-प्रदान कार्यक्रम चलाती है। इसके अलावा कई मौकों पर तो देखा गया है। कि चीन अपने खर्चे पर छात्रों को बीजिंग का टूर कराती है। जिसके बाद वह छात्र धीरे-धीरे चीन के समर्थक बन जाते हैं।
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर दोनों देशों के बीच में विवाद गर्माया हुआ है। हालांकि बातचीत के माध्यम से मुद्दे को सुलझाने के प्रयास जारी है। इसके बावूजद लगातार ड्रैगन भारत के खिलाफ कोई-न-कोई चाल चलता रहता है।