डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम, राष्ट्रपति और राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की आज 66वीं पुण्यतिथि है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित की थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. आज 66वां महापरिनिर्वाण दिवस है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर ने भारत को एक ऐसा प्रगतिशील और सर्वसमावेशी संविधान दिया। जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश के हर नागरिक को अपना जीवन संवारकर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा दी। उनके विचार व आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को नमन करता हूं। न्यू इंडिया के निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को पिरोकर संविधान का सृजन किया है। मोदी सरकार द्वारा देश के नवनिर्माण में उनके बताए सिद्धांतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं।’ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘संविधान संदेश है समता का. संविधान संदेश है न्याय का. आइए संगठित होकर किसानों, मजदूरों, युवाओं, श्रमिकों, महिलाओं एवं वंचित तबकों के संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ संघर्ष की आवाज बुलंद करें बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के ‘संविधान जिंदाबाद’ के संदेश को मजबूत करें।
राहुल गांधी और मायावती ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है।‘आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है। जब देश में बढ़ता हुआ सामाजिक अन्याय, हिंसा और भेदभाव देखता हूं तो सोचता हूं कि अभी बहुत काम बाकी है। बाबा साहेब का सपना अब भी दूर है। लेकिन हम वहां तक जरूर पहुंचेंगे। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.’ बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘आज देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और भारतीय संविधान के मूल्य निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मैंने अपने निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया है।



