
टी20 विश्वकप के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रवाना हो गई है। टीम कुल 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया गई है। भारतीय टीम की रवानगी के साथ ही मिशन वर्ल्डकप का आगाज भी हो गया है। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में उतरेगी।
उड़ान भरने से पूर्व विराट कोहली, ऋषभ पंत , सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने शानदार तस्वीर भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है। बता दें कि अभी पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुई है। दरअसल कई खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में व्यस्त हैं। ये खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए है।
टीम में है एक खिलाड़ी की कमी
गौरतलब है कि 15 सदस्यीय भारतीय टीम में अभी एक खिलाड़ी की कमी है। भारतीय टीम के सदस्य जसप्रीत बुमराह वर्ल्डकप से बाहर हो गए है, मगर अबतक टीम में उनके विकल्प का चयन नहीं किया गया है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक खिलाड़ी का चयन हो जाएगा।
कप्तान रोहित ने दी अहम जानकारी
विश्वकप के लिए रवाना होने से पूर्व भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पर्थ की पिच से वाकिफ नहीं है, क्योंकि कई खिलाड़ी पहले ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले है। ऐसे में टीम के लिए कैप में हिस्सा लेकर वॉर्म अप मैच खेलना काफी अहम है। भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगी। इन मैचों के जरिए भारतीय बल्लोंबाजों को वाका की तेज और उछाल वाली पिच पर खेलने का अभ्यास हो सकेगा।
छोटी दिवाली पर है पहला मैच
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप का आगाज छोटी दिवाली आनी 23 अक्टूबर से होगा। भारत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपने वर्ल्डकप टूर्नामेंट का आगाज करेगा। इसके बाद दूसरा मैच सिडनी में 27 अक्टूबर को भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप के साथ होगा। साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय टीम 30 अक्टूबर को भिड़ेगी। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को एडिलेड में मैच खेला जाएगा। इसके बाद ग्रुप बी विनर के साथ भारतीय टीम मेलबर्न में भिड़ेगी।
ये है भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। स्टैंडबाय में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर को रखा गया है। नेट गेंदबाज के तौर पर उमरान मलिक, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन शामिल है।