
गोवा सरकार -चक्रवात से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये
अहमदाबाद/ पणजी – गुजरात एवं गोवा सरकार ने चक्रवात ताउते के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआजवा दिये जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी। गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुआवजे की घोषणा करते हुये कहा कि चक्रवात में घायल हुये लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी।
बयान में कहा गया है कि यह सहायता केंद्रीय सहायता से अलग होगी। केंद्र सरकार ने मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की है। दूसरी ओर पड़ोसी गोवा में भी सरकार ने ताउते के कारण मरने वालों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।