
कोरोना संक्रमित हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खुद को किया होम क्वारंटीन
देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए है। और वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं। वे खुद को आइसोलेट करें और कोरोना टेस्ट करवाएं।
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई मंत्री और नेता भी भारत में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच संक्रमित हुए है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बना हुआ है। इस वजह से लोगों से एहतियात बरतने को कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि भारत में फरवरी में कोरोना चरम पर पहुंच सकता है।
पीएम ने की कोविड हालात पर बैठक
वहीं, रविवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर देश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के वैक्सीनेशन अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने कोराना वायरस के बदलते स्वरूप का उल्लेख करते हुए जांच और वैक्सीन के अलावा ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ सहित अन्य संबंधित मामलों के शोध की आवश्यकता पर बल दिया। कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल और उचित दूरी के पालन की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने हल्के व बगैर लक्षण वाले संक्रमण के मामलों में घरों में आइसोलेनशन की जरूरत पर बल दिया।
चार हजार से अधिक हुई ओमिक्रॉन केस की संख्या
दूसरी ओर, भारत में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए। इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है। अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 4,033 मामले भी सामने आए है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है।
जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गयी है। ओमिक्रॉन के 4,033 मरीजों में से 1,552 स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए। इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए।