
कोरोना के दंश से बस सेवायें भी प्रभावित
देहरादून 07 अप्रैल 2021; कल मंगलवार रात्रि से कोरोना की लहर बढने से दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने से उत्तराखंड से जाने वाली करीब 250 बसों का शेड्यूल प्रभावित हो गया है। उत्तराखंड के बस अड्डे से ऐसी तकरीबन 250 बसें हैं जो रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के दरमियान दिल्ली पहुंचती हैं।
दिल्ली सरकार ने इसी समय में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। ऐसे में सभी चालक व परिचालकों को रोडवेज प्रबंधन ने सूचना भेजी है। कहा गया है कि बसों का संचालन ऐसे किया जाए कि वह रात्रि 10:00 से पूर्व या फिर सुबह 5:00 बजे के बाद दिल्ली पहुंचें। रात्रि की बसों का शेड्यूल प्रभावित होने से अब सुबह व दोपहर की बस सेवाओं पर असर पड़ना भी तय माना जा रहा है।
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, रुड़की, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, टनकपुर से पूरे दिन दिल्ली के लिए बसों का संचालन होता है। रात्रि में करीब 250 बसें दिल्ली पहुंचती हैं।