
कैटरीना कैफ का वेडिंग लहंगा इस डिजाइनर ने किया है डिजाइन
दुल्हन के जोड़े में जीत लेंगी सबका दिल
बॉलीवुड क्वीन कैटरीना कैफ आज शादी के बंधन में बंधने जा रही है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज सात फेरे लेने वाले है। विक्की और कैटरीना की शादी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही है। इस शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार ये दिन आ ही गया है जब कैटरीना मिसेज कौशल बन जाएंगी। कैटरीना कैफ को दुल्हन के जोड़े में देखने का फैंस से इंतजार नहीं हो रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी शादी पर सबसे अलग और खूबसूरत लगती है। जिसके बाद वह ट्रेंड में शामिल हो जाता है। कैटरीना कैफ अपनी शादी में किस डिजाइनर का लहंगा पहनने वाली हैं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। मगर रिपोर्ट्स की माने तो वह सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनने वाली है।
लहंगा के लिए चुना है खास फेब्रिक
रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना की शादी के लहंगे के लिए सब्यासाची ने खुद फैब्रिक चुना है। कैटरीना कै लहंगे का फैब्रिक सिल्क का होने वाला है। हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है कि कैटरीना सब्यासाची का लहंगा पहनने वाली है। एनडीए की वजह से डिजाइनर भी इस बात को डिस्क्लोज नहीं कर रहे है।
कैटरीना ने कंफर्म नहीं किया है लहंगा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी के जोड़े में फैंस देखने का इंतजार कर रहे है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने अभी तक कोई भी डिजाइनर फाइनल नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक वह अलग-अलग लेबल के लहंगे ट्राई कर रही है। मगर कोई भी फाइनल किया है।
कैटरीना कैफ की शादी का जोड़ा खुद डिजाइनर के लिए भी सरप्राइज होने वाला है। क्योंकि उन्हें भी अभी तक नहीं पता है कैटरीना उनका डिजाइन किया हुआ लहंगा पहन रही हैं या नहीं. एनडीए के चलते ऐसा किया गया है। कैटरीना की सिर्फ स्टाइलिस्ट को पता है कि वह क्या और किस डिजाइनर का लहंगा पहनने वाली है।
रिपोर्ट्स की माने तो मेहंदी के फंक्शन में विक्की और कैटरीना ने ट्विनिंग की थी। विक्की ने जहां महरुन कलर की शेरवानी पहनी थी। वहीं कैटरीना ने भी सेम कलर का लहंगा पहना और उसपर पिंक फ्लावर बने हुए थे। कैटरीना और विक्की के लुक को काफी पसंद किया गया था। हालांकि अभी तक इस कपल की कोई तस्वीर बाहर नहीं आई है।
मेहंदी, हल्दी और संगीत के फंक्शन हो चुके है। आज सात फेरे लेकर ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। शादी में 120 गेस्ट शामिल होने वाले है।