
केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, इन कोर्सों का होगा संचालन
लखनऊ – केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कई विभागों में शिक्षकों के मानक पूरे हो गए है। संस्थान में जहां अब मरीजों का इलाज आसान होगा, वहीं सुपर स्पेशलिटी कोर्सों का भी संचालन आसान हो गया है। तीन विभागों में एमसीएच-डीएम कोर्स शुरू करने पर मंथन चल रहा है।
केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। यहां के दंत संकाय के 45 विभागों में से 20 डिपार्टमेंट में डॉक्टरों के साक्षात्कार हो चुके है। इनमें बारी-बारी से नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे है। ऐसे में हिमेटोलॉजी विभाग को डॉक्टर मिल गए है। यहां डीएम हीमेटोलॉजी कोर्स शुरू किया जाएगा।
इसमें एमडी पास छात्र दाखिला ले सकेंगे। डीएम हिमेटोलॉजी शुरू करने वाला केजीएमयू प्रदेश का दूसरा संस्थान बनेगा। पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट को भी फैकेल्टी मिल गई है। यहां पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें एमएस पास अभ्यर्थी पीडियाट्रिक एमसीएच कोर्स शुरू कर सकेंगे।
यह कोर्स प्रदेश के पहले संस्थान में शुरू होगा। इसके अलावा स्पोर्ट इंजरी में एमसीएच कोर्स शुरू हो गया है। शीघ्र ही संस्थान प्रशासन नए कोर्स संचालन के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल को आवेदन करेगा।