
एलडीए में कई साल से गायब हैं कर्मचारी
लखनऊ । एलडीए में एक नए तरह का मामला सामने आया है। यहां नौ कर्मचारी पिछले कई साल से लापता हैं। इनके बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिष्ठान विभाग को भी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे नौ कर्मचारी प्राधिकरण को बिना किसी प्रकार की जानकारी दिए गायब चल रहे हैं।
यह मामला तब सामने आया। जब गायब फाइलों को खोजने का सिलसिला शुरू हुआ। तब पता चला कि यह फाइल संबंधित योजना देख रहे लिपिक प्रांशु के पास थी लेकिन वह लिपिक ही गायब चल रहा है।
पिछले करीब 10 साल से गायब कर्मचारियों की लखनऊ विकास प्राधिकरण बर्खास्त करने की तैयारी कर रहा है। बर्खास्त करने से पहले सभी नौ कर्मचारियों को उनके पते पर नोटिस भेजा जाएगा। उसके बाद अनुशासनहीनता के चलते बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार ने संयुक्त सचिव डीएम कटियार से ऐसे सभी नौ कर्मचारियों की पूरी डिटेल मांगी है। रिपोर्ट में तथ्य मांगे गए हैं कि इन कर्मचारियों में से कौन कब से बिना सूचना दिए गायब चल रहे हैं।
इसके साथ ही सभी संबंधित नौ कर्मचारियों को नोटिस दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सचिव ने इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए सीधे बर्खास्त करने को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी है।
एलडीए सचिव पवन गंगवार के मुताबिक इन नौ कर्मचारियों में से लिपिक संवर्ग चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें नौकरी पर रखे जाने का कोई औचित्य नहीं है।
ऐसे में इन सभी को सूचना दिए लंबे समय से गायब रहने के कारण बर्खास्त किया जाएगा। संयुक्त सचिव डीएम कटियार से जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें बर्खास्त किया जाएगा।