
एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2021 में किया शानदार निष्पादन
हैदराबाद— 01अप्रैल,2021र: देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी ने वर्ष 2021 के दौरान उत्पादन तथा बिक्री, दोनों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2021 में लौह अयस्क का उत्पादन 34.11 एमटी रहा जो पिछले वर्ष 2020 में हुए 31.49 एमटी उत्पादन पर 8 % की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2021 में लौह अयस्क की बिक्री 33.27 एमटी रही जो वर्ष 2020 के 31.51 एमटी से 6 % अधिक है।
लौह अयस्क का तिमाही उत्पादन चौथी तिमाही में 12.31 एमटी तथा बिक्री 11.11 एमटी रही जो एनएमडीसी की स्थापना से अबतक सर्वाधिक है और यह पिछले वर्ष से 2.84 एमटी (30 %) तथा 2.49 एमटी (29 %) अधिक है।
छत्तीसगढ़ में बैलाडीला परियोजनाओं में वर्ष 2021 में उत्पादन 26.56 एमटी रहा जो पिछले वर्ष 2020 के 24.49 एमटी उत्पादन की तुलना में 8% अधिक है। बैलाडीला परियोजनाओं से वर्ष 2021 में लौह अयस्क की कुल बिक्री 25.85 एमटी रही जो वर्ष 2020 के 24.46 एमटी के मुकाबले 6 % अधिक है।
किरंदुल कॉम्प्लेक्स में इस वर्ष 136.34 लाख टन का उत्पादन, 19.97 लाख टन मासिक उत्पादन (मार्च, 2021), तथा 1.21 लाख टन का दैनिक उत्पादन (28-03-2021) इसकी स्थापना से लेकर अब तक का सर्वाधिक है। बचेली कॉम्प्लेक्स में इस वर्ष 129.27 लाख टन का उत्पादन तथा 19.86 लाख टन का मासिक उत्पादन (मार्च, 2021) इसकी स्थापना से लेकर अब तक का सर्वाधिक है।
वर्ष 2021 के उत्पादन तथा बिक्री के बारे में सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने कहा कि “यह वर्ष हम सभी के लिए चुनौतियों का वर्ष था। ऐसी स्थितियों के बावजूद टीम एनएमडीसी का प्रदर्शन हर क्षेत्र में उत्कृष्ट रहा। इसने कोविड के विरूद्ध मुकाबले में, उत्पादन तथा बिक्री की वृद्धि में, और साथ ही समुदाय की देखभाल के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैं अपने सभी कर्मचारियों तथा अपने सभी स्टेक-धारकों को बधाई देता हूं।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उनके संकल्पित प्रयासों पर मुझे गर्व है। मुझे विश्वास है कि इस प्रकार के उत्साह के साथ हम वित्त वर्ष 2022 में 42 एमटी के उत्पादन को निश्चय ही पार कर सकेंगे तथा खनन नियमों में नए सुधारों के साथ एनएमडीसी अपनी क्षमता की वृद्धि के लिए नए अवसर तलाशेगा।”