
एक साल में यहां 1 लाख रुपये बन गये 15 लाख, जानिए कहां मिला इतना रिटर्न
शेयर बाजार एक ऐसी जगह हैं जहां एक तरफ लोगों को कुछ ही समय में छप्पर फाड़ कमाई होती है। तो दूसरी तरफ उन्हें आसमान से जमीन पर आने में भी वक्त नहीं लगता। इतने तेज उतार-चढ़ाव के लिए कई बार किस्मत वजह होती है। तो कई बार आपका अपना फैसला, आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे है।
जिसमें अगर आपने सही समय पर सही फैसला लेते हुआ निवेश किया होता तो आज आप सातवें आसमान पर होते। इस शेयर ने अपने निवेशकों की एक लाख की रकम को सिर्फ 1 साल के अंदर ही 15 लाख रुपये बना दिए है।
कहां पहुंचा स्टॉक
एनएसई पर लिस्टेड इस कंपनी का स्टॉक फिलहाल 734 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एक साल पहले ये 50 रुपये से नीचे के स्तर पर था. यानि एक साल में इसमें 15 गुने की बढ़त देखने को मिल चुकी है। यही नहीं बीते एक महीने में स्टॉक 285 रुपये के स्तर से बढ़कर 734 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है।
यानि सिर्फ एक महीने में निवेशकों का पैसा 150 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है। आज के कारोबार में भी स्टॉक में बढ़त जारी है और सुबह के कारोबार में इसमें 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज हो चुकी है। शेयर में ये उछाल नतीजे जारी होने के बाद से देखने को मिला है। रिजल्ट के बाद से स्टॉक में लगातार बढ़त जारी है।
कैसे रहे नतीजे
बायो डीजल से जुड़ी कंपनी के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 139 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं एबिटडा 338 प्रतिशत बढ़ गई है। वहीं मुनाफे में 727 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. इन नतीजों के बाद से कंपनी के स्टॉक में बढ़त का रुख है।

