
देहरादून 15मई, चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि चारधामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या तक ही पंजीकरण संभव होंगे।
भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया। इसके तहत बदरीनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 16000, केदारनाथ के लिए 13000, गंगोत्री के लिए 8000 और यमुनोत्री के लिए 5000 तय की गई है।