
उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान पर क्लोज
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के कारण शेयर बाजार में लगातार 9वें तेजी रही। आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में करीब 38 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली है। Sensex 38.23 अंक यानी 0.063 फीसदी की बढ़त के साथ 60,431 अंक पर बंद, निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 फीसदी चढ़कर 17,828 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।
वैश्विक बाजारों में तेजी और निवेशकों की लगातार खरीदारी से बाजार को मदद मिली। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों में देखने को मिली। वहीं आईटी और टेक शेयरों में बिकवाली रहा। बाजार में आए तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 28 हजार करोड़ बढ़ गई।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर INDUSINDBK के शेयर 2.81 फीसदी के उछाल के साथ, HDFCLIFE में 2.77 फीसदी, EICHERMOT में 2.69 फीसदी, APOLLOHOSP में 1.96 फीसदी की POWERGRID में 1.91 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर INFY में 3.14 फीसदी, TECHM में 2.17 फीसदी, HCLTECH में 2.01 फीसदी, NTPC में 1.59 फीसदी और TCS में 1.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर INFY में 3.14 फीसदी, TECHM में 2.17 फीसदी, HCLTECH में 2.01 फीसदी, NTPC में 1.59 फीसदी और TCS में 1.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपय फिसला
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.24 पैसे गिरकर 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।