
इस दिन है अपरा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि व व्रत पारण का समय
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का अत्यंत विशेष महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक बार कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में। इस तरह एक साल में कुल 24 एकादशी तिथि आती हैं। इन सभी एकादशी तिथियों के नाम अलग-अलग होते हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। इस व्रत को रखने वाले भक्तों पर भगवान विष्णु की कृपा होती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जानें कब है अपरा एकादशी, पूजा मुहूर्त व पारण का समय-
अपरा एकादशी डेट 2022-
अपरा एकादशी व्रत 26 मई 2022, गुरुवार को है। अपरा एकादशी गुरुवार के दिन होने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। गुरुवार का दिन भी भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है।
अपरा एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त-
एकादशी तिथि 25 मई 2022, को सुबह 10 बजकर 32 मिनट से शुरू होगी, जो कि 26 मई 2022 को सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी। व्रत पारण का समय 27 मई को सुबह 05 बजकर 25 मिनट से सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय सुबह 11 बजकर 47 मिनट तक है।
एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट-
भगवान विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति, पुष्प, फल, लौंग, नारियल, सुपारी, धूप, दीप, घी, पंचामृत, अक्षत, तुलसी दल, चंदन और मिठाई आदि।