
आयुष कवच एप के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने बनाया कार्यक्रम
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने व उन्हें स्वस्थ रखने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन से योग के विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं।
फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आयुष विभाग द्वारा निर्मित आयुष कवच एप के लिए भी फैकल्टी ने इम्युनिटी एवं स्वास्थ्य के विकास के लिए योग से संबंधित कार्यक्रम का निर्माण किया है। इसका प्रसारण प्रतिदिन आयुष कवच पर हो रहा है। फैकल्टी विशिष्ट व्याख्यानों एवं वेबिनार के माध्यम से भी विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन समुदाय के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
उन्होंने बताया कि योग विशेषज्ञों की टीम प्रतिदिन प्रात: 08 से 09 बजे के बीच फैकल्टी के फेसबुक पेज से माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रही है।
अब तक योग प्रशिक्षक प्रशांत शर्मा, डॉ बृजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ रामकिशोर, दीपा श्रीवास्तव, बॉबी लाइव कार्यक्रम के अंतर्गत-ऑक्सीजन लेवल संतुलित करने वाले योगाभ्यास, कोरोना संक्रमण काल मे बचाव हेतु योगाभ्यास, प्राणायाम के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव, प्राणायाम एवं शंखवादन से फेफड़ों की शक्ति का विकास, कोरोना संक्रमण काल में घर पर योग आदि विषय पर कार्यक्रम कर चुके हैं।
कोई भी व्यक्ति फैकल्टी के फेसबुक लिंक facultyofyamlu पर जाकर जुड़ सकता है। लाइव कार्यक्रम में न शामिल हो पाएं तो फैकल्टी के यूट्यूब चैनल Faculty of Yoga and alternative Medicine पर जाकर इसे फिर से देख सकते हैं।