
आपदा में घोटाले का अवसर ढूंढ रहे भाजपा नेता-आतिशी
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि एक हफ्ते से दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म है। दिल्ली सरकार दिल्ली एनसीआर के युवाओं को मुफ्त में वैक्सीन दे रही थी। लेकिन अब हमारे पास वैक्सीन नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं है। अन्य राज्यों में भी यही हालत है। आज वैक्सीन सिर्फ महंगे प्राइवेट अस्पतालों में है और वहां 900 से 1400 रुपए तक में वैक्सीन दी जा रही है।
आतिशी ने कहा कि अब यो महंगे फाइव स्टार होटल दो-दो दिन के वैक्सीन के पैकेज ऑफर कर रहे है। जो हजारों रुपए खर्च कर सकता है। उसके लिए वैक्सीन है। लेकिन सरकारों के पास नहीं है। जो फ्री में वैक्सीन लगाना चाहती है।
आतिशी ने सवाल किया कि यह कैसा वैक्सीन घोटाला है। उन्होंने कहा कि यह प्राइवेट अस्पतालों से होटलों से भाजपा और केंद्र सरकार की क्या सांठगांठ है। यह हम जानना चाहते हैं। विदेशी वैक्सीन को अप्रूवल न देने को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया।
विदेशी वैक्सीन को क्यों नहीं मिल रही अनुमति’
फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा कि ये वैक्सीन विदेशों में उपलब्ध हैं। लेकिन भारत सरकार इन्हें अप्रूवल नहीं दे रही है। उन्होंने सिर्फ दो कम्पनियों पर निर्भरता को लेकर भी सवाल उठाया।
आतिशी ने कहा कि सिरम इंस्टीट्यूट के मालिक का कहना था कि वे 150 रुपए में भी वैक्सीन बचेकर मुनाफा कमा रहे हैं। अगस्त 2020 में भारत बायोटिक के एमडी ने कहा था कि को-वैक्सीन के एक डोज का दाम एक पानी की बोतल से भी कम होगा।
आतिशी ने सवाल किया कि भाजपा और इन दो कम्पनियों के बीच क्या डील हुई है कि अन्य कंपनियों को अप्रूवल ना देकर इन्हीं दोनों की वैक्सीन को महंगे दाम पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्राइवेट अस्पतालों के बीच की सांठगांठ का एक और उदाहरण कर्नाटक में सामने आया है।
भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्य और उनके रिश्तेदार विधायक रवि सुब्रमण्यम से जुड़ी एक रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें एक प्राइवेट अस्पताल का व्यक्ति फोन पर स्पष्ट तौर पर बोल रहा है कि हम महंगी वैक्सीन इसलिए लगवा रहे हैं, क्योंकि हमें एमएलए के ऑफिस को कमीशन देना होता है।
रिकॉर्डिंग के आधार पर आतिशी ने कहा कि जो वैक्सीन लगवाने के लिए कॉल करता है। उसे कहा जा रहा है कि विधायक या सांसद के यहां से रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। तभी हम आपको वैक्सीन लगवा पाएंगे।
इतने महंगे दाम पर वैक्सीन क्यों लग रही है। इस सवाल के जवाब में अस्पताल कहता है कि हमें भाजपा के विधायक को कमीशन देना होता है। आतिशी ने कहा कि जिस अस्पताल में वैक्सीन लग रही है। उसके पोस्टर तेजस्वी सूर्या भी लगा रहे हैं और रवि सुब्रमण्यम भी।
उन्होंने सवाल किया कि अब क्या हम मान लें कि जो वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में फ्री मिल रही थी। वह अब प्राइवेट अस्पतालों में कमीशन देकर मुहैया कराई जा रही है। आज भाजपा के नेता कमीशन पर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन देकर इस आपदा में घोटाले का अवसर निकाल रहे हैं।
इसी भाजपा के नेता प्रधानमंत्री कहते हैं कि हर आपदा में अवसर होता है। अब यह बात सामने आ गई है कि भाजपा ने इस आपदा में अवसर निकाला है। उन्होंने इस आपदा में घोटाले का अवसर निकाला है कि यही मौका है। अपनी जेब भर ली जाए।