
आपके WhatsApp मैसेज कितने दिन में हो जाएंगे गायब ! आया नया अपडेट
जल्द ही वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक और नए अपडेट से रूबरू कराने वाला है। पिछले साल कंपनी यूजर्स के लिए डिसअपीयर मैसेज फीचर लेकर आई थी। लेकिन अब इस फीचर में नया अपडेट आने वाला है। कंपनी एक नए ऑप्शन पर काम कर रही है। और अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी चैट में मैसेज को 90 दिन में ऑटो-डिलीट करने के लिए सेट कर सकेंगे।
कमाल का हो सकता है ये फीचर
बता दें कि पिछले साल नवंबर में कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर (Disappering Message Feature) लेकर आई थी। इस फीचर में कंपनी अभी तक यूजर्स को 7 दिन में मैसेज डिसअपीयर होने का ऑप्शन देती थी। वॉट्सऐप फीचर्स ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.17.16 में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में 90 दिन का ऑप्शन देखा गया है।
WABetaInfo ने बताया कि कंपनी जल्द ही डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को 7 दिन से बढ़ाकर 90 दिन वाला फीचर ला सकती है। जब ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। तो आप किसी चैट में मैसेज को 90 दिनों बाद ऑटो-डिलीट का इस्तेमाल करके डिलीट कर सकते हो।
कैसे सेव करें मैसेज
बता दें कि कंपनी की ओर से डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इसलिए बनाया गया कि मैसेज के कंटेंट को एक समय के बाद खुद से गायब कर दे। लेकिन अगर रिसीवर इस मैसेज को सेव करना चाहता है। तो इसे किसी दूसरी चैट में भेजकर सेव कर सकता है। इसके अलावा यूजर उस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर भी मैसेज को सेव कर सकता है। अगर यूजर ने मैसेज डिलीट होने से पहले चैट का बैकअप ले लिया है। तो वो मैसेज बैकअप में तो सेव हो जाएगा। लेकिन बैकअप से रिस्टोर होने के बाद वो खुद डिलीट हो जाएगा।
हाल ही में लॉन्च हुए नए फीचर्स
बता दें कि कि अभी ये अपडेट एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। और जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा हाल ही में कंपनी view once messages के नाम से भी एक अपडेट जारी किया था। इस फीचर के तहत आप सिर्फ एक बार ही मैसेज को देख सकते है। इसके अलावा अब आप एंड्रॉयड से iOS में भी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकते है।