
अहम होने वाला है पीएम का काशी दौरा, दिसंबर माह में 3 बार होगा पीएम का काशी आगमन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर काशी की जनता को एक नई सौगात देने वाले है। बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ पूरे वाराणसी में दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई बड़े राजनेता सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों की योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रस्तुतिकरण करेंगे।
जानिए कैसा है पीएम का दौरा
पीएम मोदी का 13 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच 3 बार काशी आगमन का कार्यक्रम है। जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को पीएम मोदी विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये संस्कृत विश्वविद्यालय आएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगे।
राजघाट से क्रूज पर सवार होकर पीएम ललिता घाट उतरेंगे और वहां से पैदल विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। जहां पीएम विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद पीएम स्वर्वेद मंदिर जायेंगे।
14 दिसंबर को बरेका परिसर में पीएम मुख्यमंत्री सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद 17 दिसंबर को पीएम काशी में मेयर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 23 दिसंबर को पीएम फिर से काशी में होंगे और 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। 23 दिसंबर को पीएम रविदास मंदिर में बने लंगर हॉल के साथ एक फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे।